UPSSSC Preliminary Eligibility Test (PET) Sampurna Margdarshika (Guide) as per FEBRUARY 2021 Syllabus with Free E-Learning Kit
About the Book
फरवरी 2021 में प्रकाशित नवीनतम् पाठ्यक्रम के अनुरूप प्रारम्भिक अर्हकारी परीक्षा ;च्म्ज्द्ध के अन्तर्गत अभ्यर्थी के सामान्य ज्ञान व समसामयिक विषय, हिन्दी भाषा, तार्किक क्षमता एवं सामान्य गणित का परीक्षण किया जाएगा। प्रारम्भिक अर्हकारी परीक्षा में आवेदकों की परसेंटाइल के आधार पर अंक प्रदान किए जाएंगें। अभ्यर्थी द्वारा प्रारम्भिक अर्हकारी परीक्षा में प्राप्त अंक अगले तीन वर्षों तक मान्य होगें। अभ्यर्थी के पास यह विकल्प उपलब्ध रहेगा कि वह प्रारम्भिक अर्हकारी परीक्षा में प्राप्त अंकों को सुधारने हेतु पुनः परीक्षा में प्रतिभाग कर सकें और इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं होगी। प्रारंभिक अर्हकारी परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को उच्च स्तर की मुख्य परीक्षा/कौशल परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता में भाग लेने की अनुमति होगी। मुख्य परीक्षा हेतु विषय एवं पाठ्यक्रम का निर्धारण संबंधित विभाग के परामर्श के उपरांत किया जाएगा।
Salient Features:
- About New India.
- New India
- Poverty and Social Sector
- Government Financing and Banking
- Foreign Trade Policy
- Food Security.
- Sustainable Development and Climate Change.
- Agricultural Sector
- Land Reforms
- Industrial Sector and Liberalization.
- Infrastructure Development... are few to be named
About the Author
Sanjiv Verma was associated with several premier civil services coaching institutes in Delhi and other cities like Hyderabad and Bengaluru. He was an alumnus of the prestigious Delhi School of Economics. He had been a guide and a mentor to over thousands of civil services aspirants during his decade-long teaching career.